Search

धनबादः स्थापना समिति की बैठक में शिक्षकों के स्थानांतरण, सेवा संपुष्टि व प्रोन्नति पर सहमति

Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में शिक्षकों के अंतर जिला व पारस्परिक स्थानांतरण, सेवा संपुष्टि, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति व प्रोन्नति से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा हुई. इस दौरान स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों, पारस्परिक अंतर जिला स्थानांतरण, जिले में स्थानांतरण, दो वर्षों की परीक्ष्यमान अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षकों की सेवा संपुष्टि, ग्रेड-4 में प्रोन्नति के लिए वरीयता सूची की स्वीकृति व वीआरएस पर गहन विचार-विमर्श किया गया.

डीसी ने निर्देश दिया कि दो वर्षों की परीक्ष्यमान अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षकों की सेवा संपुष्टि से संबंधित प्रस्तावों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. साथ ही स्थानांतरण से संबंधित प्राप्त आवेदनों के दस्तावेजों की जांच के बाद प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के कुछ प्रस्तावों को समिति की मंजूरी मिली. वहीं ग्रेड-4 में प्रोन्नति के लिए तैयार वरीयता सूची की जांच कर स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए. बैठक में डीडीसी सादात अनवर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खलखो, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp