Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में किन्नर समाज का आपसी विवाद लगातार गहराता जा रहा है. झारखंड प्रदेश किन्नर बोर्ड की जिला सदस्य श्वेता किन्नर ने शुक्रवार को गांधी सेवा सदन में प्रेसवार्ता कर सनसनीखेज आरोप लगाया. कहा कि उन्हें जान का खतरा है. जिला प्रशासन सुरक्षा मुहैया कराए. श्वेता किन्नर ने बताया कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में कुछ सामान्य युवक लंबे समय से किन्नर का वेश धारण कर भोले-भाले लोगों से ठगी करते थे. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत भी की थी. हाल ही में उनके साथियों ने देर रात बरवाअड्डा में एनएच पर ऐसे एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसमें 8 युवक नकली किन्नर के रूप में रंगे हाथों पकड़े गए.
उन्होंने आरोप लगाया कि इस कार्रवाई से सुनैना किन्नर नाराज हो गईं और अपने 10–12 सहयोगियों के साथ मिलकर रास्ता रोककर उन पर हमला करने की कोशिश की. उन्हें गाली-गलौज किया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस घटना को लेकर उन्होंने बरवाअड्डा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
श्वेता किन्नर ने जिला प्रशासन से बॉडीगार्ड उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि नकली किन्नरों की वजह से असली किन्नर समाज की छवि धूमिल हो रही है और आम लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. प्रशासन को चाहिए कि ऐसे गिरोह पर पूरी तरह से रोक लगाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए. प्रेसवार्ता में श्वेता के साथ किन्नर समाज की दर्जनों सदस्य मौजूद थीं. उन्होंने भी एकजुटता दिखाते हुए जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment