Dhanbad : धनबाद शहर के सरायढेला इलाके में नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. निगम की टीम मंगलवार को पूरे लाव-लस्कर के साथ पहुंचा और मुख्य सड़क के किनारे सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान सड़क पर कब्जा कर बनाए गए शेड, चूल्हे व पक्के ढांचों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया. टीम ने सड़क के दोनों ओर हुए अतिक्रमण को हटा दिया है.
निगम की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. कई लोग खुद ही अपना सामान समेटते नजर आए. निगम की इस पहल से सड़क पर आवाजाही सुगम हो गई है और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है. निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर रोड के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया गया. उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क पर कब्जा कर पक्का ढांचा बनाने वालों के खिलाफ आगे सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment