Search

झारखंड में खुदरा शराब की 104 दुकान समूहों  के लिए अब तक किसी ने नहीं दिया आवेदन

Ranchi : राज्य सरकार द्वारा जारी शराब दुकानों की नीलामी के दौरान अब तक 104 दुकान समूहों के लिए किसी ने भी आवेदन नहीं दिया है. राज्य के 24 में से छह जिलों की सभी दुकान समूहों के लिए आवेदन मिले हैं. शराब दुकानों की नीलामी में हिस्सा लेने की अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित है.

 

सरकार ने उत्पाद नीति 2025 के तहत कुल 1343 शराब दुकानों को 560 दुकान समूह में बदला. इसके बाद आठ अगस्त ने इन दुकानों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आवेदन मांगा. अब तक 560 शराब दुकानों के समूह में से सिर्फ 456 दुकान समूहों के लिए लोगों ने आवेदन दिया है. अब तक सिर्फ़ 104 शराब दुकानों के लिए किसी ने आवेदन नहीं दिया है.

 

राज्य में शराब की खुदरा बिक्री के लिए दुकान समूह बनाने की प्रक्रिया डॉक्टर डीके तिवारी की अध्यक्षता में बनी नीति के तहत की जाती है. राज्य गठन के बाद शराब से मिलने वाले राजस्व के मुद्दे पर काफी विवाद कायम रहा है. खुदरा बिक्री के लिए दुकानों की नीलामी के दौरान शराब व्यापारियों द्वारा उन दुकानों की नीलामी में हिस्सा नहीं लिया जाता था, जिन इलाकों के दुकानों की बिक्री कम हुआ करती थी.

 

डॉक्टर डीके तिवारी की अध्यक्षता वाली समिति ने इस स्थिति से निपटने के लिए दुकानों का समूह बना कर नीलामी करने का सुझाव दिया था. इसी के आलोक में उत्पाद नीति 2025 में कम बिक्री वाली दुकानों की भी नीलामी के लिए दुकानों का समूह बनाया गया है.

 

 

शराब दुकान समूह के लिए आवेदन की स्थिति

 

जिला दुकान समूह आवेदन
बोकारो 33 33
चतरा 13 10
देवघर 28 25
धनबाद 51 36
दुमका  23 16
जमशेदपुर 45 35
गढ़वा 18 10
गिरिडीह 45 27
गोड्डा 16 16
गुमला 05 05
हजारीबाग 28 26
जामताड़ 14 09
खूंटी  09 07
कोडरमा  17 15
लातेहार 10 09
लोहरदगा 05 05
पाकुड़ 09 06
पलामू 28 25
रामगड़ 12 12
रांची  87 80
साहिबगंज 12 11
सरायकेला 25 15
सिमडेगा 07 07
चाईबासा 20 16

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp