Search

धनबाद : भ्रष्टाचार मुक्त भारत मोर्चा का रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन, DFO व लेखापाल पर वन भूमि लूट का आरोप

Dhanbad :    भ्रष्टाचार मुक्त भारत संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने वन प्रमंडल अधिकारी (डीएफओ) विकास पालीवाल और लेखापाल दीपक दास पर वन भूमि की लूट और वन संपदा की तस्करी में संलिप्त होने का गंभीर आरोप लगाया. 

 

टुंडी, तोपचांची, गोविंदपुर व निरसा में अवैध खनन कार्य को रोकने की मांग

प्रदर्शनकारियों ने झारखंड सरकार और जिला प्रशासन से टुंडी, तोपचांची, गोविंदपुर और निरसा क्षेत्रों की वन भूमि पर चल रहे अवैध खनन कार्यों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त अधिकारियों के संरक्षण में ही ये गतिविधियां संचालित हो रही हैं.

 

दोनों अधिकारियों को निलंबित करने व सीबीआई जांच की मांग

इस दौरान समाजवादी पार्टी के महासचिव मुमताज अली को झूठे केस में फंसाने की साजिश का भी आरोप लगाया गया और इसके लिए विकास पालीवाल व दीपक दास को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी. संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बैद्यनाथ महतो ने दोनों अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने और उनके खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की.

 

मांगे पूरी नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन 

बैद्यनाथ महतो ने कहा कि वन भूमि पर हो रहे अवैध खनन और वन संपदा की अवैध तस्करी में इन अधिकारियों की संलिप्तता की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. साथ ही इनकी कथित अवैध संपत्ति की भी जांच की जाए. उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा. धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए सीबीआई जांच की मांग को दोहराया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp