Dhanbad : संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को धनबाद व्यवहार न्यायालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र तिवारी की उपस्थिति में सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ते हुए देश के प्रति अपनी निष्ठा और कर्तव्यबोध दोहराया.
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र तिवारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि संविधान की शक्ति उसके उद्देश्य और मूल भावना में निहित है. उन्होंने कहा कि संविधान दिवस न्यायपालिका के लिए केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि संवैधानिक मूल्य न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व की पुनर्पुष्टि का महत्वपूर्ण क्षण है. तिवारी ने यह भी कहा कि भले ही हम प्रतिदिन संविधान के प्रावधानों के अनुसार कार्य करते हैं. लेकिन वर्ष में एक दिन यह अवसर भी आता है, जब हम सभी मिलकर संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः व्यक्त करते हैं.
इस अवसर पर धनबाद के तमाम न्यायिक पदाधिकारी, विधिक स्वयंसेवक (PLV), सिविल कोर्ट के कर्मचारी, बार एसोसिएशन के अधिवक्ता और अन्य अधिकारी मौजूद रहे . सभी ने न्यायाधीशों के साथ संविधान की प्रस्तावना पढ़कर राष्ट्र और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की. कार्यक्रम अंत में संविधान के आदर्शों के अनुरूप न्याय व्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं पारदर्शी बनाने का संकल्प लिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment