Dhanbad : धनबाद पुलिस ने बुधवार को पुलिस ने एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार से एक गाय व दो बछड़ों को बरामद किया है. कार पर सवार तीन युवक पुलिस को चकमा देते हुए वाहन छोड़कर फरार हो गए. पुलिस युवकों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
जानकारी के अनुसार, झरिया धनबाद मुख्य सड़क पर धनसार की ओर से तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार को बैंक मोड़ थाना पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में आते देखा. पुलिस ने जब वाहन को रोकने का इशारा किया, तो चालक गति तेज कर भागने लगा. पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर श्रीराम प्लाजा के पास चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और कार डिवाइडर से जा टकराई. हादसे के तुरंत बाद कार में सवार तीनों युवक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गए.
पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन युवकों का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने तलाशी ली, तो कार के भीतर एक गाय और दो बछड़े लदे पाए गए. पुलिस को आशंका है कि इन पशुओं को अवैध रूप से कहीं ले जाया जा रहा था. पुलिस ने वाहन व पशुओं को जब्त कर बैंक मोड़ थाना ले गई .
डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान कार को संदिग्ध पाकर रोका गया, तो चालक भागने लगा. पीछा करने के दौरान वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कार से एक गाय और दो बछड़े बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि वाहन मालिक की जांच परिवहन विभाग से कराई जा रही है. फरार युवकों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment