Search

धनबाद :  विस्थापन-पुनर्वास की मांग को लेकर CPI(M) का प्रदर्शन, जरेडा पर लापरवाही का आरोप

Dhanbad :  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [CPI(M)] ने झारखंड पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (जरेडा) कार्यालय के समक्ष विस्थापित परिवारों के स्थायी पुनर्वास और रोजगार की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस आंदोलन का नेतृत्व झरिया लोकल कमिटी, बेलगड़िया शाखा (सिंदरी) और बलियापुर लोकल कमिटी (धनबाद) ने संयुक्त रूप से किया.

 

प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए. सभी ने हाथों में तख्तियां और पार्टी झंडे लिए हुए "घर दो, रोजगार दो", "उजाड़ो नहीं, बसाओ" जैसे नारे लगाते हुए जरेडा कार्यालय का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जरेडा और प्रशासन की लापरवाही के कारण विस्थापित परिवारों को अभी तक समुचित आवास और स्थायी रोजगार नहीं मिला है. वर्षों से ये लोग झोपड़ियों में नारकीय हालात में रह रहे हैं और बिजली, पानी, स्कूल और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. 

 

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि विस्थापित परिवारों को जल्द से जल्द स्थायी आवास, साफ पानी, बिजली, स्कूल, स्वास्थ्य सुविधा और रोजगार मुहैया कराया जाए. साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो यह आंदोलन और व्यापक एवं उग्र रूप लेगा. पार्टी नेताओं ने दोहराया कि पुनर्वास के नाम पर सिर्फ कागजी काम नहीं, जमीनी हकीकत में बदलाव जरूरी है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp