Dhanbad : धनबाद के पुराना बाजार टेम्पल रोड स्थित भाकपा माले कार्यालय में सोमवार को शहीद खुदीराम बोस का शहादत दिवस मनाया गया. पर्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहीद खुदीराम बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. माले नेता हरि प्रसाद पप्पू ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में शिरकत करने वाले असंख्य क्रांतिकारियों की श्रृंखला में शहीद खुदीराम बोस एक चमकता हुआ सितारा हैं. वह आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा क्रांति की राह दिखाने वाले लाइट हाउस की तरह रहेंगे.
उन्होंने कहा कि नई गुलामी से त्रस्त और कॉर्पोरेट समाज के विरुद्ध आज के दौर में इंकलाब का नारा बुलंद करने के लिए शहीद खुदीराम बोस का रास्ता ही परिवर्तन ला सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष प्रसाद सिंह ने, जबकि संचालन पवन महतो ने किया. मौके पर राज्य कमिटी के सदस्य आनंद मय पाल, सुभाष चटर्जी, सुभाष सिंह, पवन महतो, विश्वजीत राय, सुशांतो नायक, वेद प्रकाश सिंह, राजकुमार रवानी, प्रदीप गोराइ, अनूप प्रसाद, सत्येंद्र वर्मा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment