Dhanbad : धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) ने शनिवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी को भी पुण्यतिथि पर याद किया.
रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डीसीए अध्यक्ष मनोज कुमार, महासचिव विनय सिंह समेत कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और डीसीए के सदस्य उपस्थित थे.
वक्ताओं ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड की एक महान विभूति रहे हैं, जिन्होंने राज्य के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए. क्रिकेट के विकास में भी उनका अप्रत्यक्ष योगदान रहा. रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम की आधारशिला उन्हीं के हाथों रखी गई थी.
वहीं अमिताभ चौधरी को लेकर कहा कि झारखंड क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उनके अनुशासन और समर्पण ने झारखंड क्रिकेट को राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान दिलाई. धनबाद में क्रिकेट के विकास को लेकर उनके प्रयास उल्लेखनीय रहे हैं. सभा के अंत में दोनों विभूतियों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment