Dhanbad : बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल के बिजली घर में मंगलवार देर रात नकाबपोश अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. 30- 35 की संख्या में हथियारबंद अपराधी सेंधमारी कर अंदर घुसे और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद लाखों रुपये के केबल काट लिया और लेकर फरार हो गए. भागने के दौरान अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया और कर्मचारियों से नकदी, मोबाइल, टॉर्च व अन्य सामान भी लूट लिये. मारपीट में बीसीसीएल कर्मी ब्रजेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, राजीव कुमार व पोल मेन अनिल को भी चोटें आई हैं.
कर्मचारियों ने बताया कि अचानक बड़ी संख्या में नकाबपोश बिजली घर में घुस आए. सभी हथियारों से लैस थे. पहुंचते ही उनलोगों ने हमला कर दिया. फिर, कर्मियों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की. इस घटना से कर्मचारी दहशत में हैं. कर्मियों ने बताया कि प्रबंधन रात्रि पाली में सुरक्षा गार्ड की कोई व्यवस्था नहीं करता है, जिसके कारण रात्रि पाली के कर्मचारियों पर हमेशा जान का खतरा बना रहता है. घटना की सूचना मिलने पर बुधवार को बारोरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment