Ranchi: पीएम, सीएम और मंत्रियों को पद से हटाने वाले तीन नए बिल का राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने किया कड़ा विरोध. कहा है कि यह अंधेर नगरी चौपट राजा वाली बात है. यही हालात पैदा कर रही है, केंद्र की मोदी सरकार. प्रधानमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक यही लोकतंत्र की खूबसूरती हैं. इन्हें कमजोर करना लोकतंत्र पर सीधा हमला है.
सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा है कि मोदी सरकार जनता के हित में कोई ठोस कदम उठाने के बजाय लगातार ऐसे बिल ला रही है, जिनसे जनप्रतिनिधियों का मनोबल टूटे. इस नए संविधान संशोधन विधेयक 2025 से विधायिका की गरिमा को ठेस पहुंच रही है.
PM , CM और मंत्रियों को पद से हटाने वाले तीन नए बिल का राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने किया कड़ा विरोध ।
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) August 20, 2025
"अंधेर नगरी चौपट राजा…
यही हालात पैदा कर रही है केंद्र की मोदी सरकार। प्रधानमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक — यही लोकतंत्र की खूबसूरती हैं। इन्हें कमजोर करना… pic.twitter.com/IOphlhNom3
ताकत है, तो न्यायपालिका व कार्यपालिका के अधिकारों पर बिल लाकर दिखाइए
डॉ इरफान ने आग्रह किया है कि अगर आपकी ताकत है, तो न्यायपालिका और कार्यपालिका के अधिकारों पर बिल लाकर दिखाइए. लेकिन आप ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि वहां एकता और अखंडता है. विधायिका को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है, आप हमें अहम मुद्दों से भटका रहे हैं.
जनता का बुनियादी अधिकार वोट का अधिकार छीना जा रहा है. लेकिन चर्चा हो रही है ऐसे बिलों की, जिनसे सिर्फ चुने हुए प्रतिनिधियों को अपमानित किया जाए. यह जनता का नहीं, नेताओं का गला घोंटने का काम है.
प्रधानमंत्री जी, क्या कोई आपको गिरफ्तार कर सकता है?
प्रधानमंत्री जी, क्या कोई आपको गिरफ्तार कर सकता है? अगर नहीं, तो विधायक और सांसदों को क्यों कमजोर किया जा रहा है? यह जनमत और लोकतंत्र की आत्मा के खिलाफ है. मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं - यह बिल जनता और लोकतंत्र दोनों के खिलाफ है. यह विधायिका को कमजोर करने की साजिश है. अगर विधायिका को कमजोर किया जाएगा, तो लोकतंत्र अधूरा हो जाएगा.
मोदी जी, विधायिका को बचाइए, लोकतंत्र को बचाइए. विधायिका को मजबूत कीजिए, ताकि यह और खूबसूरत बने, और जनता का भरोसा इस पर और गहरा हो. यही लोकतंत्र की असली ताकत है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment