Search

धनबादः डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 10.50 लाख की साइबर ठगी का खुलासा, आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

Dhanbad : धनबाद साइबर थाना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर बुजुर्ग से 10 लाख 50 हजार रुपये की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने एक आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया है. यह जानकारी ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने मंगलवार को साइबर थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.


उन्होंने बताया कि इस संबंध में टुंडी थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी 73 वर्षीय सेबेस्टियन होरो ने पिछले 8 जनवरी को साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने आवेदन में बताया कि साइबर अपराधियों ने वाट्सएप कॉल कर खुद को ईडी व सीबीआई अधिकारी बताकर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसाने की धमकी दी. उनलोगों ने उसे डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर मानसिक दबाव बनाया और जांच से बचाने के नाम पर 10 लाख 50 हजार रुपये बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए. 


मामले की गंभीरता से लेते हुए एसएसपी के निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी विश्लेषण, बैंक ट्रांजेक्शन, मोबाइल लोकेशन और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की. पुलिस ने इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त अरुण अहिरवार (26 वर्ष) को भोपाल से गिरफ्तार किया.

 

 पुलिस अनुसंधान में यह सामने आया कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक कंपनी के नाम से करंट अकाउंट व अपने नाम से बचत खाता खुलवाया था. ठगी की रकम में से 5.50 लाख रुपये उसके खातों में ट्रांसफर किए गए थे जिनमें से 5 लाख रुपये चेक के माध्यम से निकालकर अपने अन्य सहयोगियों में बांट दिए गए. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड बरामद किए हैं जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी में किया जा रहा था. पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp