Search

धनबादः चिरकुंडा में साइबर गिरोह का भंडाफोड़, 4 अपराधी गिरफ्तार

Dhanbad : धनबाद पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चिरकुंडा के नीचे बाजार दासटोला से चार युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. धनाबाद के एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक एक घर में साइबर ठगी की गतिविधियों में लिप्त हैं. सूचना के आधार पर साइबर अपराध रोकथाम इकाई के डीएसपी संजीव कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई. टीम ने सोमवार देर शाम छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से आठ मोबाइल फोन, एक टैब और आठ सिम कार्ड बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सचिन रविदास, रंजित रविदास, आनंद रविदास (तीनों चिरकंडा नीचे बाजार, दासटोला निवासी) और अंकित रुईदास (बराकर, पश्चिम बंगाल) शामिल हैं.

यह जानकारी साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को साइबर थाना में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे खुद को एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक का अधिकारी बताकर ग्राहकों को फोन करते थे. खाताधारकों को केवाईसी अपडेट न होने का भय दिखाकर ओटीपी, कॉल फॉरवर्डिंग और लिंक भेजकर उनके खाते से पैसे उड़ा लेते थे. डीएसपी ने बताया कि बरामद उपकरणों की जांच में पता चला कि पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ एनसीआरपी पोर्टल पर पहले से छह शिकायतें दर्ज हैं. जिनमें कुल 1,37,418 रुपये की साइबर ठगी की पुष्टि हुई है. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp