Search

धनबादः तोपचांची झील किनारे साइक्लोथॉन, अधिकारियों और छात्रों ने लिया हिस्सा

Dhanbad : झारखंड की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पूरे राज्य में रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है. इसी क्रम में धनबाद जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को तोपचांची झील परिसर में साइक्लिंग (साइक्लोथॉन) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने किया. इसमें एसएसपी प्रभात कुमार, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी, सीओ नीलू टुडू सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए.


डीसी आदित्य रंजन ने जोहार झारखंड से लोगों का अभिवादन किया. तोपचांची झील की सुंदरता की सराहना करते हुए कहा कि यह झील बेहद मनमोहक है. अंग्रेजों के समय में भी इस झील का उद्घाटन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती (15 नवंबर) के अवसर पर किया गया था. डीसी ने कहा कि आने वाले समय में हर व्यक्ति को उन्नत झारखंड के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और अच्छी बातों को अपनाना होगा.


एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि झारखंड की 25 वर्ष की यात्रा पर हर किसी को अपनी भूमिका निभानी होगी. यदि सभी लोग अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाएं तो झारखंड आने वाले दिनों में देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो सकता है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp