Search

धनबादः जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर डालसा की बैठक, सभी सीओ को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

Dhanbad : जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर धनबाद में शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष के आदेश पर डालसा सचिव मयंक तुषार टोपनो ने जिले के सभी 11 अंचल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जल स्रोतों, जलाशयों और प्राकृतिक जलधाराओं के संरक्षण पर विस्तृत चर्चा हुई. सचिव ने स्पष्ट कहा कि जल स्रोतों के अस्तित्व और संरक्षण को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कई स्थानों पर जलाशयों और तालाबों की जमीन पर अवैध कब्जा देखा जा रहा है, जिसे रोकना आवश्यक है.


उन्होंने सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में जल स्रोतों और जलाशयों की वर्तमान स्थिति का सर्वेक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराएं. यदि कहीं अतिक्रमण या अवैध गतिविधि पाई जाती है तो उसकी जानकारी तुरंत उपलब्ध कराएं. ताकि कानूनी प्रक्रिया से उसका निवारण किया जा सके.


बैठक में अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया कि जल स्रोतों की सुरक्षा और उनके पुनरुद्धार की दिशा में ठोस पहल की जाएगी. डालसा सचिव ने कहा कि जनहित और आने वाली पीढ़ियों की जरूरत को देखते हुए जल संरक्षण के लिए सभी स्तरों पर कठोर कदम उठाए जाएंगे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp