Medininagar : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू), मेदिनीनगर का तृतीय दीक्षांत समारोह 6 अक्तूबर को होगा. समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, पलामू सांसद वीडी राम, चतरा सांसद कालीचरण सिंह भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
विवि प्रशासन के अनुसार, दीक्षांत समारोह में इस बार 72 छात्र-छात्राओं को 77 गोल्ड मेडल दिया जाएगा. प्रत्येक फैकल्टी के 5 टॉपर को विशेष मेडल मिलेगा. हालांकि, अब तक 53 विद्यार्थियों ने ही सामरोह में आने की हामी भरी है. इसके साथ ही कुल 1034 छात्र-छात्राओं ने डिग्री के लिए पंजीकरण कराया है. गोल्ड मेडल पाने वाले छात्रों को राज्यपाल डिग्री प्रदान करेंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि कई छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान करेंगे.
सुबह 11 बजे से शुरू होगा समारोह
कार्यक्रम का आरंभ सुबह 11 बजे होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की तैयारी की है. ताकि पूरा आयोजन सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो. एनपीयू प्रशासन का कहना है कि समारोह में छात्र-छात्राओं को अनूठे तरीके से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा.
विशिष्ट परिधान में देखेंगे छात्र-शिक्षक
कुलपति दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीनेट, सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल के सदस्य, विभागाध्यक्ष और पूर्व सदस्यों के लिए विशेष पोशाक (साफा, पगड़ी व अंगवस्त्र) उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. रविवार तक जीएलए कॉलेज के शिक्षा विभाग भवन में सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक पोशाक वितरण किया जाएगा. सहभागी छात्र-छात्राओं के लिए भी इसी स्थल पर पोशाक वितरण की व्यवस्था है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment