Gumla : गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. पति की बीमारी का फायदा उठाकर गांव के ही एक व्यक्ति ने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबध में चैनपुर थाना क्षेत्र के लोरोम्बा गांव निवासी 40 वर्षीय विवाहिता ने गुरुवार की रात थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति लंबे समय से बीमार हैं. इलाज के लिए वे बेटी के घर गए हुए थे. इसी का फायदा उठाकर गांव के ही साधन साय नामक व्यक्ति ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए चैनपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने तुरंत एक टीम का गठन किया. पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई. टीम ने छापेमारी कर आरोपी साधन साय को चैनपुर के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित अनुराग होटल से गिरफ्तार कर लिया.
थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी साधन साय को पूछताछ के बाद गुमला जेल भेज दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment