Search

धनबादः बीएसएस महिला कॉलेज में डांडिया की धूम

Dhanbad : धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड स्थित बीएसएस महिला कॉलेज में नवरात्रि के अवसर पर शनिवार को डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया. कॉलेज की छात्राओं ने पारंपरिक वेश-भूषा में सजकर गरबा व डांडिया की प्रस्तुति दी. रंग-बिरंगे परिधानों और पारंपरिक संगीत की ताल पर थिरकती छात्राओं ने माहौल को उल्लास और उमंग से भर दिया.


प्राचार्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि डांडिया भारतीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है. यह केवल गुजरात तक सीमित नहीं है. बल्कि पूरे देश में इसे बड़े उत्साह के साथ खेला जाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को अपनी जड़ों और संस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा देते हैं. वहीं छात्राओं ने इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि डांडिया जैसे कार्यक्रम न केवल त्योहारों के आनंद को बढ़ाते हैं बल्कि आपसी मेलजोल और सामाजिक जुड़ाव को भी मजबूत बनाते हैं. ऐसे आयोजन उन्हें शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर को भी आत्मसात करने का अवसर प्रदान करते हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp