Dhanbad : टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा में शनिवार को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट (वर्ष 2024-25) में टाटा डीएवी जामाडोबा के पांच खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है. 14 वर्ष बालक वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अभिनव महतो व कार्तिक पांडेय, 19 वर्ष से कम आयु वर्ग (बालक) में सौम्या महाराज व अनिकेत कुमार पांडेय तथा 17 वर्ष से कम (बालिका वर्ग) तीरंदाजी प्रतियोगिता में अनामिका कुमारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया है.
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक खिलाड़ी को 5100 रुपए का चेक प्रदान किया गया. खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि श्वेता कुमारी, टाटा स्टील जामाडोबा के सहायक प्रबंधक (एचआरबीपी) ने सम्मानित किया. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की ओर से ओडिशा सरकार के सहयोग से आयोजित रिले दौड़ में कांस्य पदक जीतने वाली आशा कुमारी और उनकी माता को भी मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया.
इससे पूर्व प्राचार्य अनुज कुमार मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने घोषणा की कि इस वर्ष स्वर्ण पदक पाने वाले खिलाड़ियों को डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी की ओर से 10,000 रुपए का विशेष पुरस्कार भी दिया जाएगा. संगीत शिक्षक अभिषेक पाठक व श्रुति पाठक ने अतिथियों व अभिभावकों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किए. मंच संचालन अर्थशास्त्र की शिक्षिका संगीता मुखर्जी ने किया. मौके पर राष्ट्रीय कोयलरी मजदूर संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार राय, सचिव संतोष कुमार महतो सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment