Ranchi : सिविल सर्जन सभागार रांची में आज, हेपेटाइटिस बी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन रांची उपस्थित रहे.

साथ ही जिला आरसीएच पदाधिकारी ए के माझी, शहरी नोडल पदाधिकारी डॉ स्मृति कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रचित भूषण, टीका एवं शीत श्रृंखला प्रबंधक दिनेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
टीकाकरण कार्यक्रम के तहत प्रथम डोज शहरी नोडल पदाधिकारी डॉ स्मृति कुमारी द्वारा तथा द्वितीय डोज शीत श्रृंखला प्रबंधक दिनेश कुमार द्वारा लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि यह टीकाकरण मुख्य रूप से सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए किया जा रहा है और इसे जल्द से जल्द शत-प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि हेपेटाइटिस बी टीकाकरण की सुविधा सभी CHC और सदर अस्पतालों में उपलब्ध है और चरणबद्ध तरीके से स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा और संक्रमण-निरोधक उपायों पर भी जोर दिया गया.



Leave a Comment