Search

धनबाद : डीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, दिए सुधार के निर्देश

Dhanbad : धनबाद के डीसी आदित्य रंजन ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था में कई सुधारात्मक बदलाव लाने के निर्देश दिए. कहा कि अस्पताल की संरचना, संसाधन और सुविधाओं में सुधार कर इसे जिले का भरोसेमंद और उन्नत स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा.

डीसी ने ओपीडी, एनआईसीयू, सभी वार्ड, एमटीसी सेंटर, लैब, दवा काउंटर, स्टोर रूम, आईसीटीसी कक्ष, ब्लड स्टोरेज यूनिट, वेटिंग एरिया, किचन, लॉन्ड्री, रजिस्ट्रेशन काउंटर समेत पूरे अस्पताल परिसर का बारीकी से जायजा लिया. कहा कि डॉक्टर व कर्मियों के बैठने की जो व्यवस्था है उसे दुरुस्त किया जाएगा. साथ हीं आम जनों की सुविधा को लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर का निर्माण बाहर करने का प्रस्ताव है ताकि अस्पताल के अंदर होने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. पेशेंट के साथ आने वाले अटेंडेंट्स के बैठने खाली जगह में शेड का निर्माण कराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि विभाग ने अस्पताल में तीन एक्सरे मशीन भेजी है. जिसके लिए एक्सरे रूम बनाने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही अल्ट्रासाउंड, एक्सरे व सभी तरह की जांच सदर अस्पताल में उपलब्ध होगी. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. अस्पताल में नेत्र व ऑर्थो की ओटी भी जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है. मौके पर निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, सदर उपाधीक्षक डॉ संजीव प्रसाद, डीपीएम नीरज यादव, डीएमएफटी की टीम समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp