Dhanbad : भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर शनिवार को धनबाद में विशेष श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. बैंक मोड़ स्थित बिरसा चौक पर उपायुक्त आदित्य रंजन, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा सहित अनेक अधिकारियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी.
उपायुक्त ने इस ऐतिहासिक अवसर पर समस्त जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के आशीर्वाद से आने वाले अगले 25 वर्षों में झारखंड देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाएगा. यह वर्ष झारखंड के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करना सभी का दायित्व है और राज्य को शीर्ष पर ले जाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका निभानी होगी.

उपायुक्त आदित्य रंजन ने भगवान बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व व संघर्ष को याद करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा केवल जनजातीय समाज के नायक नहीं, बल्कि पराक्रम, सामाजिक जागरण और क्रांतिकारी चिंतन के प्रतीक थे. उन्होंने उन्नीसवीं शताब्दी में आदिवासी समाज को नई दिशा देकर सामाजिक–राजनीतिक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त किया.
बिरसा चौक में श्रद्धांजलि के बाद उपायुक्त और अन्य अधिकारी वरीय पुलिस अधीक्षक आवास के बाहर स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया .साथ ही शहीद बिरसा मुंडा स्मृति संचालन समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने भी श्रद्धा-सुमन अर्पित कर भगवान बिरसा मुंडा के प्रति सम्मान प्रकट किया.
मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम हेमा प्रसाद, एसडीएम राजेश कुमार, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, डीएसपी नौशाद आलम, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment