- भगवान बिरसा मुंडा युवाओं के लिए प्रेरणा के मजबूत स्तंभ हैं...
Giridih : नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने जिला झामुमो कार्यालय में धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान मंत्री सुदिव्य ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश की धरोहर हैं. उनके संघर्ष, त्याग और बलिदान ने आदिवासी समाज में नई चेतना जगाई. वे स्वतंत्रता, स्वाभिमान और अधिकारों की लड़ाई के प्रतीक थे.
मंत्री ने कहा कि बिरसा मुंडा के विचार आज भी समाज को मार्ग दिखाते हैं, खासकर युवाओं के लिए वे प्रेरणा के मजबूत स्तंभ हैं. धरती आबा ने अपने हक और सम्मान के लिए जिस तरह लड़ाई लड़ी, वह हमें जनहित और समाज के विकास के लिए कार्य करने की शक्ति देता है आगे कहा कि राज्य सरकार बिरसा मुंडा के सपनों के अनुरूप आदिवासी समाज के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयासरत है.
इस अवसर पर जिला झामुमो कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी धरती आबा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment