Ranchi : भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड स्थापना दिवस पर आज कोकर स्थित बिरसा मुंडा समाधि स्थल पर अलग–अलग सामाजिक, राजनीतिक और आदिवासी संगठनों का हुजूम उमड़ पड़ा. झारखंड जनाधिकार मंच, अबुआ अधिकार मंच सहित कई जन संगठनों और आदिवासी समुदाय के अगुआ बिरसा मुंडा की समाधि पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे. इस दौरान समाधि स्थल धरती आबा अमर रहें और अबुआ दिशोम, अबुआ राजके नारों से गूंज उठा.
समाधि स्थल से अल्बर्ट एक्का चौक तक भव्य पदयात्रा
धरती आबा को श्रद्धांजलि के बाद सभी संगठनों के कार्यकर्ता और समुदाय के सैकड़ों लोगों ने कोकर से अल्बर्ट एक्का चौक तक पदयात्रा की. अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचकर यह पदयात्रा विशाल सभा में तब्दील हो गई, जहां वक्ताओं ने बिरसा मुंडा की गौरवशाली विरासत, आदिवासी पहचान और झारखंड राज्य निर्माण की मूल भावना पर अपने विचार रखे.
लालपुर सरना समिति करेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बिरसा मुंडा जयंती और स्थापना दिवस के अवसर पर लालपुर सरना समिति की ओर से पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. इस दौरान ढोल–नगाड़ों की थाप, पारंपरिक नृत्य और आदिवासी गीतों से कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया जाएगा. समुदाय के युवा कलाकार बिरसा मुंडा के संघर्ष, जल–जंगल–जमीन की रक्षा और आदिवासी अस्मिता की कहानियां बयां करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment