Search

झारखंड स्थापना दिवस : रांची का मोरहाबादी मैदान सज धज कर तैयार, थोड़ी देर में कार्यक्रम होगा शुरू

Ranchi :  ​ झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर राज्यभर में जश्न का माहौल है. राजधानी रांची का मोराहाबादी मैदान में भी अब से थोड़ी देर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

 

इस भव्य कार्यक्रम के लिए मोरहाबादी मैदान सज-धज कर तैयार है. मुख्य मंच को खास तौर पर खूबसूरती से सजाया गया है, ताकि यह ऐतिहासिक अवसर और भी यादगार बन सके.

 

डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी राकेश रंजन तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. उन्होंने सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैयारियों का जायजा लिया. पूरे मैदान और आसपास भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं, ताकि लाखों की संख्या में आने वाले लोग सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से समारोह का आनंद ले सकें. 

Uploaded Image

 

लोगों का आगमन पहले ही शुरू हो चुका है. झारखंड के हर कोने से नागरिक इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने मोरहाबादी पहुंच रहे हैं.  यह उत्सव झारखंड के स्वर्णिम 25 वर्षों की उपलब्धियों का जश्न है, जो राज्य की प्रगति, संस्कृति और सामूहिक भावना का प्रतीक भी है.

 

Uploaded Image

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp