Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिले के अलग-अलग प्रखंडों के 10 पंचायत सचिवों का जुलाई माह का वेतन रोका गया है. साथ ही इनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा भी की गई है. डीसी ने बताया कि एग्यारकुंड प्रखंड के 6, बलियापुर का 1, धनबाद का 1, बाघमारा का 1 और गोविंदपुर प्रखंड के 1 पंचायत सचिव पर कार्रवाई की गई है. इन पर आरोप है कि उन्होंने अपने-अपने पंचायत सचिवालय में बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं बनाकर प्रखंड कार्यालय से हाजिरी बनाई.
डीसी ने सभी कार्यालय प्रधानों को चेतावनी दी है कि बिना बायोमीट्रिक उपस्थिति के किसी भी कर्मी का वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा. इसका पालन नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि डीसी ने पहले ही स्पष्ट निर्देश जारी किया था कि सभी कर्मी अपने-अपने कार्यालय में समयानुसार बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment