Search

धनबादः डीडीसी ने गोविंदपुर प्रखंड का किया दौरा, आंगनबाड़ी व स्कूलों में निर्माण कार्यों का लिया जायजा



Dhanbad : धनबाद डीडीसी सन्नी राज ने मंगलवार को एसडीओ लोकेश बारंगे के साथ गोविंदपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. एजेंसी को काम में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.


इस दौरन डीडीसी ने परासी, मुर्गाबानी-1, मुर्गाबानी-4 व कुरूची-1 पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने कक्षाओं, भंडार गृह, रसोईघर सहित अन्य संरचनाओं की स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही बिरसा सिंचाई कूप योजना के लाभुक आबिद अंसारी व इत्याखत अंसारी व अबुआ आवास योजना की लाभुक मेहरून निशा के आवास पर पहुंचकर कार्य की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने परासी आंगनबाड़ी केंद्र में शीघ्र पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, मुर्गाबानी-4 आंगनबाड़ी केंद्र में सोकपिट निर्माण कराने व कुरूची-1 आंगनबाड़ी केंद्र में विद्युतिकरण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. 


निरीक्षण के बाद डीडीसी ने कहा कि भ्रमण के दौरान सभी स्थलों पर निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की जांच की गई है. जहां भी त्रुटियां पाई गईं उन्हें दूर कर कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिया गया है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp