Dhanbad : केंदुआ थाना क्षेत्र के गड़ेडिया स्थित तालाब में शनिवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला. मृतक की पहचान 50 वर्षीय कमल सोरेन के रूप में हुई है. वह पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक दो नंबर का रहने वाला था. सूचना मिलते ही केंदुआडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब किनारे एक साइकिल और मछली पकड़ने वाला जाल मिला है. इससे आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति मछली पकड़ने के उद्देश्य से तालाब में गया होगा और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
Leave a Comment