Dhanbad : बाघमारा के बरोरा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल मुराईडीह कोलियरी स्थित कोल माइंस पोखरिया में बुधवार को एक वृद्ध महिला का शव तैरता मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर बरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. मइनिंग पोखिरया होने के कारण शव को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया.
मृतका की पहचान मुराईडीह कॉलोनी निवासी शैबुन खातून (75 वर्ष) के रूप में की गई. परिजनों ने बताया कि शैबुन खातून करीब 15 दिन पहले लापता हो गई थी. जिसकी सूचना बरोरा थाना को दी गई थी. वहीं, बरोरा पुलिस ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत दुर्घटनावश हुई है या इसके पीछे कोई और वजह है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment