Hazaribagh: हजारीबाग एसीबी की विशेष अदालत ने सेवायत भूमि घोटाला से जुड़े मामले के आरोपी उमा सेठी को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. बुधवार को एसीबी और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने उमा सेठी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है.
इसके साथ ही कोर्ट ने वन भूमि घोटाला से जुड़े मामले के दो आरोपियों राजेन्द्र सिंह और संतोष वर्मा को भी अग्रिम जमानत नहीं दी और उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद सभी आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.




Leave a Comment