Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे 'जनजातीय गौरव दिवस' के तहत आयोजित भव्य समारोह “स्वाभिमानी बिरसा–2025” के तीसरे दिन कई सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. विश्वविद्यालय परिसर और रांची के विभिन्न स्कूलों में हुए इन आयोजनों ने बिरसा मुंडा के आदर्शों, संघर्षों और योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य किया.

विद्यालयों में क्विज और निबंध प्रतियोगिता
पूर्व-आयोजन श्रृंखला के तहत रांची के 12 माध्यमिक विद्यालयों में क्विज और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्विज का विषय “भगवान बिरसा मुंडा के योगदान” रखा गया, जिसमें 372 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

वहीं, “धरती आबा” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में 318 छात्रों ने अपनी लेखनी से बिरसा मुंडा के विचारों को अभिव्यक्त किया. यह आयोजन सीयूजे के शिक्षा विभाग के बी.एड. इंटर्न और विद्यालयों के प्राचार्यों के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम के संयोजक डॉ एम रामकृष्णा रेड्डी ने बताया कि इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों में बिरसा मुंडा के मूल्यों, साहस और बलिदान के प्रति गर्व की भावना जागृत करना है, ताकि वे समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित हों.
उलिहातू में बिरसा मुंडा के वंशज से मुलाकात
इसी क्रम में सीयूजे की एक प्रतिनिधि टीम ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू का दौरा किया. वहां टीम ने बिरसा मुंडा के प्रपौत्र सुखराम मुंडा से भेंट कर उन्हें आगामी समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया.
टीम के नेता डॉ. केबी सिंह ने बताया कि यह यात्रा सीयूजे के मनातू परिसर से उलिहातू एवं डोंबारीबुरु तक जाएगी, जो “गौरव यात्रा” के रूप में जनजागरण और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनेगी.
‘स्वाभिमानी बिरसा’ लोगो प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
“स्वाभिमानी बिरसा–2025” की थीम को दृश्य पहचान देने के लिए आयोजित लोगो डिजाइन प्रतियोगिता का विजेता एमबीए विभाग के मनीष कुमार को घोषित किया गया.
उनका लोगो- “स्वाभिमानी बिरसा: सशक्त धनुर्धर” (The Resilient Archer) — बिरसा मुंडा की क्रांतिकारी भावना और आत्मसम्मान की भावना को प्रतीकात्मक रूप में दर्शाता है. विजेता को ₹5000 का नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र 15 नवंबर को प्रदान किया जाएगा.
कविता और पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की रचनात्मकता
विश्वविद्यालय परिसर में आज “आदिवासी संस्कृति में बिरसा” विषय पर पेंटिंग और कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता, देशभक्ति और बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित रचनाएँ प्रस्तुत कीं। निर्णायक मंडल ने बताया कि विद्यार्थियों की भावनात्मक अभिव्यक्ति और प्रस्तुति ने सभी को प्रभावित किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नरेश बुर्ला ने कविता प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित किए अंकित यादव, स्मृति बिस्वास, सिद्धि दात्री और अदिति कुमारी. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के परिणाम कल घोषित किए जाएंगे.
शामिल स्कूलों की सूची
1. गौरीदत्त मंडलिया हाई स्कूल, रातू रोड
2. गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल, पंडरा
3. आवासीय बंदु हाई स्कूल, बनहोरा
4. गवर्नमेंट एससी रेजिडेंशियल हाई स्कूल, कमड़े
5. एसबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कमड़े
6. गवर्नमेंट हाई स्कूल, बजरा
7. महारानी प्रेम मंजिरी स्कूल, रातू
8. छोटानागपुर राज हाई स्कूल, रातू
9. गुरु गोविंद सिंह स्कूल, तिलता
10. कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल, काठीटांड़
11. आदिवासी बालिका हाई स्कूल, रातू
12. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, पंडरा



Leave a Comment