Ranchi : भारतीय रेल द्वारा देशभर में स्टेशन पुनर्विकास के उद्देश्य से शुरू की गई. अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत झारखंड के लोहरदगा रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प किया जा रहा है.

दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के अंतर्गत आने वाले इस स्टेशन के पुनर्विकास कार्य पर लगभग 8.26 करोड़ रुपये की लागत आएगी. यह परियोजना यात्रियों की सुविधा, पहुंच, सौंदर्य और आधुनिक सेवाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है.
रेल मंत्रालय की इस पहल के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के कुल 72 स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. प्रत्येक स्टेशन के लिए विस्तृत योजना तैयार की गई है और आवश्यकतानुसार कार्य चरणों में किया जा रहा है.
लोहरदगा स्टेशन झारखंड के खनिज संपन्न क्षेत्र में स्थित है और इसके पुनर्विकास से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी.
पुनर्विकास के तहत मिलेंगी ये प्रमुख सुविधाएं
- नया स्टेशन भवन
- बेहतर सर्कुलेटिंग और पार्किंग एरिया
- दो नई लिफ्टें
- 12 मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज
- नया एप्रोच रोड, एंट्री/एग्जिट गेट और पोर्च
- दिव्यांगजन के लिए विशेष सुविधाएं (रैंप, बुकिंग काउंटर, वॉटर बूथ, शौचालय, पार्किंग क्षेत्र आदि)
- प्लेटफॉर्म पर नया शेल्टर, सतह सुधार और प्रतीक्षालय
- स्थानीय कला और संस्कृति थीम में पेंटिंग और बैठने की आधुनिक व्यवस्था
- टैक्टाइल इंडिकेटर और कोच इंडिकेशन बोर्ड
लोहरदगा स्टेशन के पुनर्विकास से यह स्टेशन एक आधुनिक यात्री केंद्र के रूप में विकसित होगा, जो क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई दिशा देगा.



Leave a Comment