झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर स्ट्रीट डांस का आयोजन
Giridih : झारखंड की स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को गिरिडीह के टॉवर चौक से कालीबाड़ी चौक तक स्ट्रीट डांस का आयोजन किया गया. स्थानीय कलाकारों ने नृत्य व गीत प्रस्तुत कर झारखंड की गौरवशाली संस्कृति व परंपरा को जीवंत किया. ढोल, नगाड़ा की थाप पर डीसी रामनिवास यादव, डीडीसी, एसडीओ समेत अन्य वरीय अधिकारी खूब झूमे.
पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों ने नगाड़ों व झांझ की थाप पर जनजातीय नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, सांस्कृतिक संगठनों के सदस्य व आम लोग उपस्थित थे. डीसी रामनिवास यादव ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड सरकार की 25 वर्षों की उपलब्धियों और राज्य की विकास यात्रा को आमजन तक सांस्कृतिक माध्यम से पहुंचाना है.
कलाकारों ने अपने गीतों के जरिये राज्य सरकार के दृढ़ संकल्प, विकास के प्रति प्रतिबद्धता और जनसेवा के प्रति सजगता का संदेश दिया. डीसी ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस उत्सव, जनभागीदारी और विकास के संकल्प का प्रतीक है. सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना सभी की जिम्मेदारी है. जागरूकता ही सशक्त समाज की नींव है.
इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. जागरूकता रथ भी रवाना किया गया है, जिसमें झारखंड की विकास यात्रा, राज्य सरकार की प्रमुख योजनाएं अबुआ आवास, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि, पेंशन योजना, कृषि संबंधित योजनाओं सहित सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की झलक दिखाई गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment