Search

झारखंड को मिला राष्ट्रीय गौरव, बिजनेस सुधारों में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल

Ranchi : झारखंड देशभर में अपना परचम लहराया है.भारत सरकार के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा आयोजित Business Reform Action Plan Survey 2024 में झारखंड को ‘टॉप अचीवर स्टेट’ का दर्जा प्राप्त हुई है.

 

राज्य को यह उपलब्धि व्यापार सुगमता, निर्माण अनुमति प्रणाली, श्रम नियमों के सरलीकरण और सेवा क्षेत्र में नवाचार जैसे सुधारों के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए दी गई है.केंद्रीय मंत्री पीयूष के द्वारा यह प्रतिष्ठित सम्मान झारखंड को प्रदान किया.

 


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की देखरेख में झारखंड सरकार ने ऐसा माहौल बनाया है, जहाँ निवेश करना आसान और सुरक्षित हो. सरकार ने साफ-सुथरी नीतियों और बेहतर कामकाज पर जोर दिया है. इसी लगातार कोशिश का नतीजा है कि आज झारखंड देश के सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा निवेश स्थलों में गिना जाता है.यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि राज्य तेज़ी से औद्योगिक विकास की दिशा में कदम बढ़ा रहा है और ‘Ease of Doing Business’ के क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बना रहा है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp