Search

धनबाद : सड़क किनारे 24 घंटे पड़ा रहा शव, सूचना पर भी पुलिस ने नहीं ली सुध

  • पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप

Dhanbad :  बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के किसान चौक से गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. सड़क किनारे एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव बीते 24 घंटे से पड़ा हुआ था. लेकिन पुलिस की ओर से समय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक कचरा चुनकर अपना जीवन यापन करता था और उसकी मौत शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे हो गई थी. घटना की जानकारी लोगों ने सुबह 10 बजे ही पुलिस को दे दी थी. बावजूद इसके देर रात तक कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची.  शनिवार सुबह जब मामले की जानकारी मीडिया को मिली तब पुलिस हरकत में आई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

 

इस संबंध में जेएलकेएम के नेता हरेंद्र रजक ने बरवाअड्डा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आम जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर उगाही में व्यस्त रहती है. उन्होंने कहा कि किसान चौक के पास हमेशा पेट्रोलिंग वाहन मौजूद रहती है. फिर भी शव 24 घंटे तक यूं ही पड़ा रहा जो पुलिस की लापरवाही को साफ दर्शाता है.

 

इधर स्थानीय दुकानदारों ने भी पुष्टि की कि उन्होंने शुक्रवार सुबह ही घटना की सूचना पुलिस को दे दी थी .लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया. मृतक वासेपुर का रहने वाला है जो कई वर्षों से किसान चौक के आसपास कचरा चुनकर अपना गुजारा करता था.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp