Dhanbad : धनबाद अंचल कार्यालय में फैले कथित भ्रष्टाचार व दलाली तंत्र के विरोध में लोगों ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया. भाजपा नेता रमेश राही के नेतृत्व में दर्जनों महिला-पुरुष अंचल कार्यालय पहुंचे और जनसरोकार मंच के बैनर तले अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर विरोध जताया. प्रदर्शन के दौरान जब कार्यालय परिसर में धरना देने की अनुमति नहीं मिली, तो लोगों ने मुख्य गेट के बाहर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.
लोगों ने आरोप लगाया कि अंचल कार्यालय में बिना दलालों के कोई काम नहीं होता. जमीन के ऑनलाइन कार्यों में घोर अनियमितता बरती जा रही है. कई बार आवेदन देने के बाद भी काम लंबित है. लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी और रैयती जमीनों को भी फर्जी दस्तावेजों के सहारे बेचा जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने डीसी के जनता दरबार में भी शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
पीड़ित जलेश्वर महतो ने कहा कि वह अपनी जमीन के दस्तावेज ऑनलाइन कराने के लिए कई महीने से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. उल्टे जमीन का फर्जी कागजात बनाकर बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां सब कुछ दलालों के माध्यम से होता है.
भाजपा नेता रमेश रही ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर 21 सूत्री मांगपत्र अंचल अधिकारी को सौंपा गया है. सीओ ने सभी लंबित कार्यों को निपटाने के लिए 15 दिन का समय मांगा है. यदि निर्धारित समय में सुधार नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा. वहीं सीओ रामप्रवेश कुमार से जब कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार के आरोपों पर पूछा गया, तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment