छात्रवृत्ति व रोजगार सृजन पर दिए निर्देश
Dhanbad : सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण योजना और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई.
बैठक में सबसे पहले प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिले. उन्होंने कहा कि जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है उनके लिए अभियान चलाकर एक सप्ताह के भीतर पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए. जिन छात्राओं का आधार कार्ड नहीं है उनके लिए कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने का निर्देश मैनेजर UID को दिया गया.
साथ ही जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को आधार सीडिंग की व्यवस्था करने को कहा गया ताकि कोई भी छात्र-छात्रा आधार संबंधी कारणों से वंचित न रहे. पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं के सत्यापन के उपरांत शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया गया. बैठक में समिति द्वारा 22,000 छात्रों के भुगतान को अनुमोदन दिया गया.
वहीं, साइकिल वितरण योजना के तहत सभी प्रखंड कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के भीतर योग्य छात्राओं की सूची प्रखंड स्तरीय अनुमोदन समिति से पारित कर जिला समिति को भेजी जाए ताकि शीघ्र वितरण हो सके. इसके सतत पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपी गई.
इस दौरान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा भी की गई जिसमें समिति ने 44 आवेदनों को अनुमोदन दिया. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक कुमार झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं मैनेजर UID उपस्थित थे.



Leave a Comment