15 ई-रिक्शा वितरित, मार्केट कॉम्प्लेक्स की दुकानों का आवंटन शुरू
Dhanbad : झारखंड स्थापना दिवस पर झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (JRDA) ने शनिवार को बेलगड़िया टाउनशिप में विकास की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान शॉपिंग सेंटर का उद्घाटन, आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास, मार्केट कॉम्प्लेक्स की दुकानों का आवंटन शुरू हुआ. 15 लाभुकों के बीच ई-रिक्शा का वितरण भी हुआ. इससे स्थानीय स्तर पर आजीविका के नए रास्ते खुले हैं.
इस अवसर पर सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि JRDA द्वारा ई-रिक्शा वितरण का यह दूसरा चरण है, जिससे नए लाभुक अपनी आय का स्थायी साधन शुरू कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि न्यू मार्केट कॉम्प्लेक्स की दुकानों की चाबियां सौंपकर लाभुकों को तुरंत व्यापार शुरू करने का अवसर दिया गया. पहले बेलगड़िया कई बुनियादी समस्याओं से जूझता था, लेकिन अब क्षेत्र में लगातार सुधार दिख रहा है और आने वाले दिनों में और योजनाएं शुरू होंगी.
वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि किसी भी नए बसे क्षेत्र में पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार प्रमुख जरूरतें होती हैं. बेलगड़िया में इन मुद्दु पर तेज गति से सुधार हो रहा है. ई-रिक्शा वितरण और दुकानों के आवंटन से स्थानीय लोगों को रोजगार और आजीविका के ठोस अवसर मिलेंगे.
कार्यक्रम के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने असंतोष भी जताया. उनका आरोप था कि BCCL और JRDA की ओर से कई बार प्रशिक्षण तो दिया गया, लेकिन प्रशिक्षण के बाद नौकरी या नियमित रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया. केवल ट्रेनिंग से गुजारा नहीं चलता है. उन्हें वास्तविक रोजगार की आवश्यकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment