Dhanbad : लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत शनिवार से हो रही है. लेकिन धनबाद के बरमसिया के द्योवाटांड़ स्थित आम तालाब की बदहाल स्थिति ने श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ा दी है. तालाब से उठ रही दुर्गंध और फैली गंदगी से स्थानीय लोग काफी नाराज हैं. श्रद्धालुओं ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर तालाब की सफाई नहीं हुई, तो इस बार यहां छठ पूजा का आयोजन नहीं किया जाएगा.
स्थानीय निवासी कलावती देवी ने बताया कि तालाब का पुनर्निर्माण होने के बाद से ही इसकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. पानी पूरी तरह हरा हो गया है और उससे बदबू आ रही है. उन्होंने नगर निगम और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया. कलावती देवी ने कहा कि यहां हर साल सफाई और लाइट की अच्छी व्यवस्था होती थी, लेकिन इस बार निगम केवल निरीक्षण कर चला गया. सफाई का कोई काम नहीं हुआ है.
छठ पूजा समिति ने दी चेतावनी
छठ पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि करीब तीन साल पहले तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 2.30 करोड़ रुपये का टेंडर जारी हुआ था. लेकिन नतीजा शून्य रहा. पानी गंदा और दुर्गंधयुक्त है जिसमें व्रतियों को पूजा करना असंभव है. समिति ने स्पष्ट कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर सफाई नहीं कराई गई तो, "इस बार इस तालाब में छठ पूजा नहीं होगी” का बैनर लगाकर प्रशासन को जवाब दिया जाएगा. समिति के सदस्यों ने यह भी कहा कि छठ आस्था और पवित्रता का पर्व है. इस तरह की गंदगी और दुर्गंध आस्था का अपमान है. निगम केवल तालाब का भ्रमण कर दिखावे की कार्रवाई कर रहा है.
नाले के पानी से तालाब हुआ प्रदूषित
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि पहले आम तालाब की स्थिति बेहतर थी. लोग यहां नहाने और पूजा करने आते थे. लेकिन अब नाले का पानी सीधे तालाब में गिरने से यह पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है. उन्होंने कहा कि नगर निगम यदि समय रहते कार्रवाई नहीं करता तो इस बार श्रद्धालु वैकल्पिक घाटों का रुख करेंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment