Search

धनबादः प्रभातम मॉल में मारपीट, सिक्योरिटी गार्डों ने युवक की नाक तोड़ी

Dhanbad : धनबाद के सदर थाना क्षेत्र स्थित प्रभातम मॉल में शुक्रवार को वाहन लगाने व गोलगप्पे खाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मॉल के सिक्योरिटी गार्डों ने धैया खटाल निवासी युवक सुशील गिरी की जमकर पिटाई कर दी. उसकी नाक बुरी तरह जख्मी हो गई है. घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.


घायल सुशील गिरी ने बताया कि वह गोलगप्पे खाने के लिए प्रभातम मॉल गया था. इसी दौरान गाड़ी लगाने की बात पर मॉल में तैनात एक महिला सिक्योरिटी गार्ड से उसकी बहस हो गई. जिसके बाद महिला गार्ड ने 5-6 अन्य सिक्योरिटी गार्डों को बुलाया और सभी गार्डों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे नाक टूट गई. घायल अवस्था में उसने 100 नंबर डायल कर पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पहले सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp