सिंगरा में उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
Medininagar : पलामू जिले के सिंगरा निवासी सीआरपीएफ जवान वीरेंद्र शुक्ला (43 वर्ष) की गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. पैतृक गांव सिंगरा में कोयल नदी घाट पर शुक्रवार को गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों, ग्रामीणों, सीआरपीएफ के जवानों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. पिता अगस्त शुक्ला ने मुखाग्नि दी.
ज्ञात हो कि सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल वीरेंद्र शुक्ला गुरुवार को दिल्ली से अपनी भगिनी के पति के साथ निजी वाहन से मेदिनीनगर लौट रहे थे. ग्रेटर नोयडा के जेवर के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें वीरेंद्र शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि भगिनी के पति गंभीर रूप से घायल हो गए. वीरेंद्र शुक्ला का जन्म वर्ष 1982 में सिंगरा गांव में हुआ था. उन्होंने अप्रैल 2003 में सीआरपीएफ ज्वाइन किया था. वर्तमान में वह हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे. उनकी असामयिक मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. उनकों एक बेटा और एक बेटी है.
अंतिम संस्कार के मौके पर सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट वेंकटेश, असिस्टेंट कमांडेंट अमित कुमार समेत सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे. वीरेंद्र शुक्ला को कोयल नदी घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, पूर्व मेयर अरुणा शंकर, अविनाश देव, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज सिंह शामिल थे. मौके पर बड़ी संख्या में शुभचिंतक व ग्रामीण उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment