Search

धनबादः भौरा में विस्थापितों का फूटा आक्रोश, BCCL का कांटा घर किया जाम

Dhanbad : बीसीसीएल द्वारा वर्षों पूर्व पुनर्वासित किए गए भौरा 4 नंबर के विस्थापितों का सब्र शुक्रवार को टूट गया. कंपनी ने पूर्व में किये गये वादों को पूरा नहीं किया है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने भौरा स्थित बीसीसीएल के कांटा घर को जाम कर प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि जब उन्हें भौरा भगत सिंह पार्क के समीप बसाया गया था, उस समय बीसीसीएल के तत्कालीन महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही सामुदायिक भवन या क्लब की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. लेकिन कई साल बीत जाने के बावजूद आज तक वह वादा अधूरा है, जिससे लोगों में गहरा असंतोष है.

प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के करण पासवान ने बीसीसीएल प्रबंधन और क्वार्टर इंचार्ज रामचंद्र पासवान पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि इंचार्ज द्वारा पैसे लेकर क्वार्टर आवंटित किए जा रहे हैं, जो भ्रष्टाचार को दर्शाता है. उन्होंने रामचंद्र पासवान को पद से हटाने की मांग भी की. साथ ही चेतावनी दी कि जब तक विस्थापितों को सामुदायिक भवन या क्लब की सुविधा नहीं दी जाती, तब तक कांटा घर बंद रहेगा. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में विस्थापित ग्रामीण शामिल थे.

Follow us on WhatsApp