Dhanbad : मुहर्रम का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर धनबाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार व प्रभारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद ने संयुक्त आदेश जारी किए हैं. जिले को सात जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. ये जोन हैं धनबाद, कतरास,चिरकुंडा, तोपचांची, झरिया, गोविंदपुर व टुंडी. प्रत्येक जोन में जोनल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी थाना व ओपी में भी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
6 से 7 जुलाई तक नियंत्रण कक्ष रहेगा सक्रिय
6 जुलाई की सुबह 6 बजे से 7 जुलाई सुबह 6 बजे तक नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा. नियंत्रण कक्ष की कमान एसडीओ राजेश कुमार संभालेंगे. जबकि पुलिस विभाग की जिम्मेवारी सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार संभालेंगे. नियंत्रण कक्ष का संपर्क नम्बर 0326-2311217, 2311807, 112, 118, 100 है. सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस का चलंत दस्ता लगातार गश्त करेगा. संवेदनशील स्थलों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी. साइबर डीएसपी, सभी एसडीपीओ व थाना प्रभारी सोशल मीडिया व वाट्सएप ग्रुप्स पर भी पैनी नजर बनाए रखेंगे.
बीडीओ व सीओ विधि-व्यवस्था पर रखेंगे नजर
संयुक्त आदेश में पेयजल, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति एवं विधि-व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं. सभी बीडीओ व सीओ अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था पर नजर रखेंगे. आदेश में सभी पदाधिकारियों, सुपरवाइजरों व कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें.
Leave a Comment