Dhanbad : भाकपा माले की धनबाद जिला कमेटी का 12वां सम्मेलन शनिवार को लुबी सर्कुलर रोड स्थित मिथलेश सिंह सभागार में शुरू हुआ. सम्मेलन का शुभारंभ कार्यकर्ताओं के जुलूस से हुआ. जुलूस रणधीर वर्मा चौक तक गया और वहां से वापस कार्यक्रम स्थल पर लौटा. दो दिवसीय इस सम्मेलन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 250 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. सम्मेलन के पहले दिन वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों पर कड़ा प्रहार किया. कहा कि मोदी सरकार स्वदेशी अपनाने की बात तो करती है लेकिन देश में स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने में असफल रही है.
वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार निजीकरण और बाजारीकरण को बढ़ावा दे रही है. जिससे सिर्फ बड़े पूंजीपतियों को लाभ मिल रहा है. आदिवासी, मजदूर और मूलवासियों की उपेक्षा की जा रही है. सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि सम्मेलन में प्रतिनिधियों के विचार–विमर्श के बाद आगामी संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी. फिलहाल खुला मंच चल रहा है. इसके बाद प्रतिनिधियों की आंतरिक बैठक होगी. बिहार विधानसभा चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल पर विधायक महतो ने कहा कि जनता के रुख से स्पष्ट है कि इंडिया एलायंस को बहुमत मिलेगा. यह भी कहा कि जन स्वराज पार्टी से गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment