Dhanbad : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता शिबू सोरेन की स्मृति में धनबाद जिला संवेदक संघ ने लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाश रवानी ने की जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संवेदक एवं बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
सभा की शुरुआत में शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. वक्ताओं ने उन्हें झारखंड राज्य का निर्माता बताते हुए कहा कि उनके विचारों, संघर्ष और बलिदानों से ही राज्य को पहचान और स्वतंत्रता मिली.
उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन केवल आदिवासी समाज के नेता नहीं बल्कि पूरे झारखंड के सामाजिक और सांस्कृतिक के प्रतीक थे. उनकी अनुपस्थिति प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है लेकिन उनकी विचारधारा और विरासत हमेशा युवाओं को प्रेरित करती रहेगी. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
Leave a Comment