Search

धनबादः DRM ने कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

Dhanbad : धनबाद रेल मंडल के DRM अखिलेश मिश्रा ने गुरुवार को कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने नए प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज (FOB) व नए बुकिंग काउंटर के कार्यों की समीक्षा की.


डीआरएम ने बताया कि तकनीकी कारणों से कार्यों में कुछ देरी हुई है. साइट के भौतिक निरीक्षण के बाद भविष्य की जरूरतों को देखते हुए स्टेशन के डिजाइन में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. वहीं, स्टेशन के बाहर टोटो खड़े रहने से लगने वाले जाम पर डीआरएम ने कहा कि रेलवे अपने परिसर के भीतर व्यवस्था सुधारेगी. लेकिन परिसर के बाहर की सड़कों पर जाम हटाना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है. फिलहाल स्टेशन के दूसरे छोर से यात्रियों के बाहर निकलने के लिए ओवरब्रिज का डिजाइन स्वीकृत नहीं हुआ है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp