Search

धनबादः स्कूल-कॉलेजों के पास नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं- डीडीसी

Dhanbad : धनबाद जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को नेशनल नार्कोटिक्स कोर्डिनेशन (एनकोर्ड) समिति की जिला स्तरीय बैठक हुई. बैठक में बच्चों व युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए. उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सादात अनवर ने स्पष्ट निर्देश दिया कि स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के आसपास मादक पदार्थों की बिक्री नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना देता है. उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को नकली व प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री, बिना बिल की दवा आपूर्ति के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा कि दवा दुकानों में औचक जांच करें. उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए निरंतर अभियान चलाया जाए.

डीडीसी ने कहा कि सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में एंटी ड्रग टीम का गठन, जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन और छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना जरूरी है. उन्होंने तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की भी समीक्षा की. निर्देश दिया कि कोटपा अधिनियम 2003 के तहत जिले में व्यापक अभियान चलाया जाए. बैठक में सहायक आयुक्त उत्पाद राम लीला रवानी, डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती, डीईओ अभिषेक झा, डीएसई आयुष कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार व वीरेंद्र कुमार, जिला तंबाकू नियंत्रण सेल की डॉ. मंजू दास समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp