Ranchi: रांची के पुराने विधानसभा ग्राउंड में इस बार दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण नहीं हो पाएगा. प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी है, जिससे पूजा समिति और सरकार के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. धुर्वा दुर्गा पूजा समिति के सदस्य कुणाल अजमानी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन शुरू से ही पंडाल निर्माण को रोकने के लिए अड़चनें खड़ी कर रहे हैं.
कुणाल अजमानी का कहना है कि कभी प्रशासन ग्राउंड उपलब्ध नहीं कराता है, तो कभी HEC की ओर से अनुमति देने से मना कर दिया जाता है. इस बार तो हालात ऐसे हो गए हैं कि ग्राउंड में फोर्स तक तैनात कर दी गई है ताकि किसी भी तरह पंडाल का निर्माण न हो सके.
समिति की ओर से जब प्रशासन से लिखित कारण पूछा गया, तो अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है. केवल मौखिक रूप से रोक लगा दी गई है, जबकि समिति का कहना है कि दुर्गा पूजा धार्मिक आस्था से जुड़ा पर्व है और हर साल यहां भव्य पंडाल का आयोजन होता आया है.
समिति सदस्यों का आरोप है कि सरकार जानबूझकर परंपरा को तोड़ना चाहती है और श्रद्धालुओं की भावनाओं की अनदेखी कर रही है. दुर्गा पूजा नजदीक है और ऐसे में पंडाल निर्माण न होने से भक्तों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment