लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
Dhanbad : धनबाद जिले के निरसा चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास सोमवार को शराब के नशे में धुत कार सवारों युवकों ने जमकर सत्पात मचाया. तेज रफ्तार कार (संख्या JH10 AZ 0354) ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में बाइक और कार दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. स्थानीय लोगों कार सवार दोनों युवकों को पांड्रा मुस्लिम टोला के पास पकड़कर निरसा थाना पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार सहित दोनों युवकों को थाने ले गई और आगे की कार्यवाही में जुट गई.
घायल युवकों ने बताया कि वे कुमारधुबी से अपने घर पांड्रा मुस्लिम टोला लौट रहे थे. तभी पांड्रा मोड़ की ओर से तेज गति से आ रही कार ने अचानक सामने से टक्कर मार दी. एक युवक के दाहिने पैर में गंभीर चोटें आई हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक और उसका साथी पूरी तरह नशे में धुत थे. हादसे के बाद वे खुद भी संभल नहीं पा रहे थे. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment